गुमला, जनवरी 28 -- पालकोट। पुलिस ने वर्ष 2023 में अवैध बालू खनन और परिवहन के मामले में वारंटी सीताराम साहू ग्राम सुरसुरिया थाना जिला गुमला को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले को लेकर पालकोट थाना प्रभारी राहुल कुमार दसौंधी ने बताया कि सीताराम साहू के खिलाफ वर्ष 23 में बालू के अवैध खनन व परिवहन को लेकर मामला दर्ज किया गया था ,तब से आरोपी फरार चल रहा था। रविवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर के पास से उसे गिरफ्तार किया। जिसे सोमवार को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...