मधेपुरा, अप्रैल 18 -- अवैध बालू खनन करते ट्रैक्टर धराया सिंहेश्वर। निज संवाददाता थाना क्षेत्र में बालू माफियाओं ने अवैध खनन का काम शुरू कर दिया। इस कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पे करुआ घाट पुल के पास से अवैध खनन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। खान निरीक्षक उस्मान आरिफ चौधरी ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लघु खनिज के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एक ट्रैक्टर पकड़ा गया। ट्रैक्टर पर 100 सीएफटी उजला बालू लदा था। वाहन को जब्त कर थाना में रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...