लोहरदगा, जनवरी 25 -- लोहरदगा, संवाददाता।अवैध बालू खनन और परिवहन मामले में गुप्त सूचना के आधर पर सेन्हा थाना पुलिस द्वारा सेन्हा थाना अंतर्गत चितरी डांडू क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया। विदित हो कि कोयल नदी से अवैध बालू लाद कर बिना रजिस्ट्रेशन नम्बर के दो महिंद्रा ट्रैक्टर जा रहा था। इसी दौरान दोनों ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा पकड़ कर सेन्हा थाना में सुरक्षित रखा गया है। लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ पर बक्सीडीपा से दोनों बालू लोड को पुलिस के द्वारा जब्त किया गया। इसके पूर्व दोनों ट्रैक्टरों को रोक कर चालक से बालू से संबंधित कागजात का मांग करने पर चालक द्वारा किसी तरह का कागजात प्रस्तुत नही किया गया। जिसपर अवैध बालू लोड होने का संदेह होने पर दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर सेन्हा थाना परिसर में सुरक्षित रखते हुए विभागीय कार्रवाई प्रारम्भ कर दिया गया...