औरंगाबाद, मार्च 5 -- एक बालू लदा ट्रैक्टर जब्त रफीगंज, संवाद सूत्र। पौथु पुलिस ने अवैध बालू के विरुद्ध व्यापक पैमाने पर छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान सोनवर्षा, चनहट, खरौना बालू घाट सहित अन्य जगहों पर छापामारी की गई। खरौना लौटने के क्रम में पौथु बराही पथ के शाहपुर गांव के समीप अवैध बालू लदा ट्रैक्टर को देख पीछा किया लेकिन पुलिस की भनक लगते ही चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया जिसे पुलिस ने जब्त कर थाना लाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सोमेश्वर नाथ ने बताया कि अवैध बालू के विरुद्ध व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया गया। शाहपुर से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर जब्त किया गया है। ट्रैक्टर किसका है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। इस अभियान में पीएसआई प्रेम कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...