देवघर, अगस्त 25 -- देवघर। मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमेलवा में अवैध रूप से बालू का परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जप्त किया है। छापेमारी के दौरान ट्रैक्टर चालक पुलिस को देख मौके से फरार हो गया। वाहन पर लदा बालू अवैध रूप से बिना किसी वैध चालान या अनुमति के परिवहन किया जा रहा था। पुलिस ने वाहन को जप्त कर थाना परिसर में रखा है तथा चालक एवं मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी द्वारा उच्चाधिकारियों को इस संबंध में सूचित कर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए रिपोर्ट प्रेषित की गई है। संबंधित ट्रैक्टर चालक एवं मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...