लोहरदगा, जून 7 -- लोहरदगा, प्रतिनिधि। लोहरदगा के मन्हो कोयल नदी से बालू उठाव भारी मात्रा में खुलेआम हो रहा है। बालू माफिया नवनिर्मित मन्हो-बाघा पुल के नीचे से भी बालू उत्खनन कर रहे हैं। इसके कारण पुल का वजूद खतरे में पड़ गया है। पुल निर्माण से जुड़े इंजीनियर भी इसे लेकर चिंतित हैं। इनका कहना है कि बालू माफिया पर लगाम नहीं लगाया गया तो पुल के पाए धंस सकते हैं। इधर मन्हो गांव के कई घरों के परिसर अवैध बालू डंपयार्ड बन गए हैं। नदी से बालू लाकर अवैध भंडारण किया जाता है और खुलेआम ट्रांसपोर्टिंग की जाती है। जिला खनन अधिकारी से इस संबंध में बात करने पर उन्होंने कहा कि अवैध खनन रोकना केवल खनन विभाग के अकेले बूते की बात नहीं। विभाग द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...