चतरा, जून 23 -- चतरा, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के सेरेगड़ा गांव के समीप से पुलिस ने दो अवैध बालु लदे ट्रैक्टर को जब्त किया है। जिसे थाना ले आया गया है। यह कार्रवाई सदर थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने एक गुप्त सूचना के आधार पर किया है। उन्होंने बतया कि चार अवैध बालु लदे ट्रैक्टर होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने के पहले ही दो ट्रैक्टर वहां से भाग गया। दो ट्रैक्टर को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...