बांदा, नवम्बर 8 -- बांदा। संवाददाता नरैनी में अवैध खनन को लेकर बनाए जाने वाले रास्ते का ग्रामीणों ने विरोध जताया है। बनने वाले रास्ते को बंद करा दिया है। केन नदी के किनारे बिना पट्टा के उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश क्षेत्र में प्रशासन की साठगांठ से काम खनन व परिवहन का काम शुरू होना स्थानीय लोग बता रहे हैं। देवी मंदिर के स्थान से 50 मीटर दूर मशीन से रास्ता खोदकर अवैध पुल बना रहे बालू माफिया को गांव के लोगों ने एकजुट होकर काम बंद करवा दिया है। तहसील के बड़ैछा गांव निवासी सुनील, राजू पटेल, राजेश, कमलेश, विश्वनाथ, फूलचंद, राकेश, राजा भैया, अजीत कुमार, सुनील आदि ने स्थानीय प्रशासन से शिकायत की है। किसानों ने बताया है कि देवी जी के स्थान से मात्र 50 मीटर दूर जेसीबी मशीनों से बालू माफिया रंज नदी से अवैध रूप से खनन कर रहे हैं। शनिवार को उत्तर प्रदे...