बिजनौर, जुलाई 12 -- नहटौर। तमंचे के साथ वीडियो बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा भी बरामद हुआ है। वही एक अन्य युवक का सोशल मीडिया पर बंदूक के साथ बनाई रील वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ वायरल हुई रील की पुलिस ने जांच की। बताया जाता है कि पुलिस ने रील की जांच के आधार पर अमन पुत्र दयाराम निवासी मोहल्ला नौधा को एक तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। वही दो अन्य रील भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें एक युवक '.... शुरुआत तुमने की माहौल हम बनाएंगे'। का डायलॉग बोल रहा है साथ ही एक रील में गाने की एडिटिंग की गई है। दोनों ही रील में युवक बंदूक के साथ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने मामले की जांच कर ली है। बताया जाता है कि युवक नहटौर थाना क्षेत्र के ग्राम तकीपुरा का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...