देहरादून, अक्टूबर 8 -- रुड़की। गंगनहर पुलिस ने मंगलवार देर रात माधोपुर अंडरपास के पास से एक व्यक्ति को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके कब्जे से दो बंदूकें बरामद की हैं। मंगलवार रात को पुलिस टीम गश्त पर थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बैग में अवैध बंदूक के पार्ट्स लेकर उन्हें बेचने जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध व्यक्ति को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने लगा। घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम जाबिर निवासी रसूलपुर, गंगनहर बताया। उसके बैग से बंदूक के दो सेट पार्ट्स बरामद हुए, जिन्हें वह जोड़कर बेचने की फिराक में था। पुलिस आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...