लखनऊ, जुलाई 19 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। अपना बाजार व्यापार मंडल ने गुलाला घाट में अवैध फूल मंडी के निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष मंगल सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व मंडी परिषद अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा कि फूलों की मंडी का शुल्क माफ करने के बाद भी कुछ दबंग व्यक्ति अवैध मंडी शुरू करने की योजना बना रहे हैं। ये दबंग व्यक्ति गुलाला घाट (शमशान घाट) आराजी महताबबाग स्थित अवैध मंडी का निर्माण करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और मंडी प्रशासन ने पहले नीबू पार्क और कंचन मार्केट में अवैध फूल मंडी को बंद कराकर किसान बाजार में स्थानांतरित किया था। अब फिर से अवैध मंडी शुरू करने की कोशिश की जा रही है, जो किसानों के हितों के खिलाफ है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अवैध फूल मंडी के निर्माण पर तुरंत रोक लगाने और दोषियों के ख...