नोएडा, मई 9 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना और हिंडन के डूब क्षेत्र में अवैध रूप से बने फार्म हाउस और मकान ध्वस्त किए जाएंगे। इसके लिए नोटिस जारी किए जाएंगे। कार्रवाई करने के लिए सेटेलाइट मैपिंग कराई जाएगी। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए प्राधिकरण ने फिलहाल ड्रोन से सर्वेक्षण कराने का निर्णय टाल दिया है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में हालात सामान्य होने पर ड्रोन के जरिए सर्वेक्षण कराया जाएगा। पूर्व में डूब क्षेत्र की रजिस्ट्री पर रोक लगी थी, जिसको लेकर डूब क्षेत्र के लोग न्यायालय चले गए थे। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि प्राधिकरण का काम निर्माण रोकना है। सेटेलाइट मैपिंग में, जो निर्माण दिख जाएंगे, उसके बाद होने वाले निर्माण पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...