फरीदाबाद, दिसम्बर 30 -- पलवल। सीएम फ्लाइंग फरीदाबाद की टीम ने अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कार्रवाई की है। हुडा सेक्टर-दो के समीप सोहना रोड पर दो एकड़ कृषि भूमि में की जा रही अवैध प्लॉटिंग का भंडाफोड़ किया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर औचक निरीक्षण किया और अवैध निर्माण गतिविधियों को पाया। सीएम फ्लाइंग को गुप्त सूचना मिली थी कि सेक्टर-2 के पास सोहना रोड पर स्थित कृषि भूमि में अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही है। यहां आम लोगों को सस्ते दामों का लालच देकर प्लॉट बेचे जा रहे थे, जिससे सरकार की भविष्य की विकास योजनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका थी। सूचना की गंभीरता को देखते हुए सीएम फ्लाइंग ने विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर औचक निरीक्षण किया। जेई मनोज कुमार और उनकी टीम ने सेक्टर-2 के पीछे सोहना रोड से सटी करीब दो एकड़ कृषि भूमि का निरीक्षण किय...