प्रयागराज, जून 25 -- अवैध प्लॉटिंग पर लगातार पीडीए की कार्यवाही से प्लॉटिंग करने वालों और बिना नक्शा पास कराए भवन निर्माण करने वालों में हड़कंप मचा है। बुधवार को भी पीडीए ने झूंसी में 20 बीघे की अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर चलाया। जोनल आफीसर कुलदीप चौहान के नेतृत्व में उस्तापुर महमूदाबाद में राम लखन यादव उर्फ पतेला, हरीश चंद्र यादव, राजेश तिवारी, नारायणदास पुरवा में मो. तहजीब, मो. नसीब, महेंद्र कुमार व चुम्बक फैक्ट्री के पीछे उदय प्रताप श्रीवास्तव की प्लॉटिंग को अवैध बताकर ध्वस्त किया गया। जोनल ऑफीसर कुलदीप चौहान ने बताया कि पांच बीघे प्लॉटिंग पर कार्यवाही की गई है। इस दौरान पीडीए प्रवर्तन दल की टीम मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...