हापुड़, दिसम्बर 9 -- हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की टीम ने प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा.नितिन गौड़ के निर्देश पर चल रहे अवैध निर्माणों और अवैध प्लाटिंग के खिलाफ अभियान चल रहा है। अभियान के तहत प्राधिकरण की टीम ने हापुड़ विकास क्षेत्र में दो अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया है। प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध प्लाटिंग करने वालों में अफरा तफरी मच गई। प्राधिकरण के प्रभारी प्रवर्तन ऋषि कुमार शर्मा, अवर अभियंता सत्यवीर सिंह एवं प्राधिकरण के सचल दल ने हापुड़ देहात पुलिस टीम के साथ एमलएन रोड पर विनोद कुमार जैन की 3000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग और संस्कार स्कूल के पीछे साकेत कालोनी में योगेंद्र अग्रवाल की 10000 वर्ग मीटर अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण व विकास कार्यों के विरुद्ध निरन्तर क...