रिषिकेष, जून 10 -- अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक मंगलवार को हुई, जिसमें किसानों ने कृषि भूमि की प्लॉटिंग कर खुर्द-बुर्द किए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई गई। उन्होंने एमडीडीए से अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई करने की मांग की। मंगलवार को गन्ना समिति के सभागार में अखिल भारतीय किसान सभा से जुड़े किसानों की बैठक हुई। सभा के जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि कुछ लोग किसानों की जमीन को अवैध रूप से खुर्द-बुर्द करने में लगे हुए है। नियमों को ताक पर रखकर कृषि भूमि की प्लानिंग की जा रही है। इतना ही नहीं सरकार द्वारा बनाई गई सिंचाई की नहरों को भी तोड़ा जा रहा है। बावजूद इसके एमडीडीए अवैध प्लॉटिंग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। किसान नेता बलबीर सिंह ने कहा कि डोईवाला रेलवे स्टेशन पर प्रमुख गाड़ियां रुकनी चाहिए। उन्होंने दिल्ली जाने वाली जनशताब्दी और कुमा...