देवरिया, मई 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को भाटपार रानी क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर उत्पादन इकाई पर छापेमारी की। इसमें एक हजार लीटर पैकेज्ड पानी को जब्त किया गया। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई। कार्रवाई से आरओ वाटर का कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। आयुक्त (खाद्य) विनय कुमार सहाय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी इकाई पर पहुंचे। उत्पादन इकाई के संचालक से कागजात दिखाने को कहा। पर वह कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके। जांच में पता चला कि बिना वैध लाइसेंस के एक खास ब्रांड के नाम से पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर का उत्पादन किया जा रहा था। मौके से ब्रांड का एक नमूना संग्रहित किया गया। वहीं इकाई में बिक्री के लिए रखे गए 1,022 लीटर तैयार पैकेज्ड पानी को जब्त कर लिया ग...