मिर्जापुर, दिसम्बर 26 -- कछवां (मिर्जापुर)। कछवा थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित कांशीराम आवास में गुरुवार की देर रात अभय पिस्टल से चली गोली से एक पेटर की मौत हो गई। मृतक जौनपुर जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के लखनीपुर गांव का निवासी था। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। लखनीपुर गांव निवासी सद्दाम अली (32) पुत्र सलीम अंसारी निवासी कुछ दिनों पहले अपने चचेरे भाई अरबाज को अपने साथ काम करने के लिए बुलाया था। अरबाज अपने साथ एक अवैध पिस्टल लेकर आया हुआ था। पुलिस का कहना है कि गुरुवार की देर रात दोनों भाई पिस्टल देख रहे थे। पिस्टल अरबाज के हाथ में थी और ट्रिगर दब गया। गोली लगतेही सद्दाम गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में मृतक की पत्नी और चचेरे भाई शोर मचाने लगा। मौके पर जुटे अन्य लोगों ने तत्काल घायल को क्रिश्चियन अस्प...