सुपौल, फरवरी 22 -- सुपौल। शहर के स्टेशन चौक अवैध पार्किंग और अतिक्रमण की समस्या बढ़ती जा रही है। इसकी वजह अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। बताया जा रहा है कि स्टेशन चौक पर फुटपाथ पर दुकानों का और सड़क पर अवैध पार्किंग का कब्जा है। इसकी वजह से आवाजाही बढ़ते ही जाम लग जाता है। यह हाल तब है जबकि चौक पर यातायात पुलिस की भी तैनाती है लेकिन अवैध पार्किंग पर कोई कहने वाला नहीं है। लोगों ने जिला प्रशासन से इसपर ध्यान देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...