नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। आनंद विहार बस टर्मिनल में अवैध पार्किंग के खिलाफ बीते 42 दिनों के दौरान 6330 चालान काटे गए। इसमें अवैध तरीके से खड़े की गईं बसों और कारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। दिल्ली के सभी प्रदूषण हॉटस्पॉट पर निगम ने प्रदूषण नियंत्रण को लेकर निगरानी टीमें तैनात की हैं। आनंद विहार प्रदूषण हॉटस्पॉट में से एक है। यहां निगम के शाहदरा दक्षिण जोन ने कर्मचारियों को प्रदूषण फैलाने वाले उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शाहदरा दक्षिण जोन के उपायुक्त बादल कुमार ने बताया कि निगम और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीमों ने अन्य विभागों के साथ मिलकर आनंद विहार बस टर्मिनल व इसके आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। आनंद विहार बस टर्मिनल व आसपास के स्थानों पर एक अक्तूबर से 11 नवंबर तक की...