हरिद्वार, जून 23 -- कनखल थाना क्षेत्र के सतीघाट पर बिना अनुमति के अवैध पार्किंग संचालन एक बार फिर शुरू हो गया है। वाल्मीकि बस्ती निवासी मोनू ने डीएम को शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पत्र देकर बताया कि पूर्व में सिटी मजिस्ट्रेट व नगर आयुक्त की कार्रवाई के बाद सती घाट की अवैध पार्किंग को बंद करा दिया था। नगर निगम ने इस संपत्ति को अपने स्वामित्व में घोषित कर बोर्ड भी लगाया था। प्रशासन ने यहां सीसीटीवी कैमरे और एक सिपाही की तैनाती भी की थी। इसके बावजूद दो साल बाद फिर से लोग शासन-प्रशासन को गुमराह कर दोबारा अवैध रूप से पार्किंग चला रहे हैं। इस पार्किंग के संचालन के लिए न तो नगर निगम से अनुमति ली गई है, न ही प्राधिकरण से। अस्थि विसर्जन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से रोजाना हजारों रुपये की वसूली की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...