पलामू, अप्रैल 28 -- मेदिनीनगर। नगर आयुक्त के आदेशानुसार रविवार को नगर निगम क्षेत्र के पांकी रोड सुरेश सिंह चौक के आसपास अवैध पानी कनेक्सन एवं मोटर जांच अभियान चलाया गया। इस क्रम में 10 लोगो के यहां अवैध पानी कनेक्शन पाया गया एवं एक पानी कनेक्शन में मोटर लगाकर पानी लेते पकड़ा गया है। पानी कनेक्शन संबंधित पेपर मांगने पर अबतक कोई पेपर नहीं दिखाया गया है। सभी को दो दिन के अंदर निगम कार्यालय में पहुंचकर पानी कनेक्शन संबंधित पेपर प्रस्तुत कर बिल जमा करने को कहा गया है। पाइप लाइन निरीक्षक छोटे लाल गुप्ता ने सभी लोग दो दिनों के अंदर नगर निगम कार्यालय में पहुंचकर पेपर प्रस्तुत कर बिल जमा नहीं करेंगे तो उनके विरुद्ध नोटिस जारी कर आगे की कार्रवाई किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...