रुडकी, नवम्बर 30 -- अवैध कटान की सूचना पर पुलिस ने शनिवार को नहर पटरी से करीब 170 किलों प्रतिबंधित मांस बरामद किया था। जबकि बाइक सवार अज्ञात आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने रविवार को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शनिवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर नहर पटरी से बड़ी मात्रा में अवैध मांस पकड़ा था। जबकि आरोपी पुलिस को देख मौके पर ही अपनी बाइक छोड़कर वहां से फरार हो गए थे। उपनिरीक्षक आनंद मेहरा ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...