श्रावस्ती, मई 7 -- गिरंटबाजार, संवाददाता। जमुनहा तहसील के गिरंटबाजार क्षेत्र में पनीर व खोया की अवैध तरीके से आधा दर्जन फैक्ट्री चल रही हैं। आवासीय क्षेत्र में फैक्ट्री चलने से मोहल्ले में भीषण गंदगी फैली रहती है। इसकी शिकायत पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बदला चौराहे पर चल रही एक अवैध फैक्ट्री को सीज कर दिया है। गिरंटबाजार के हरदत्तनगर गिरंट, मिर्जापुर, बदला चौराहा, नासिरगंज आदि स्थानों पर पनीर और खोया बनाने की फैक्ट्री चल रही हैं। जहां पर 250 रुपए से लेकर 400 रुपए प्रति किलोग्राम पनीर व खोया मिल जाता है। इन फैक्ट्रियों पर पहले से खोया और पनीर बुक किया जाता है। ऐसे ही बदला चौराहे पर चल रही अवैध फैक्ट्री से निकलता गंदा पानी पास में स्थित तालाब में गिरता है। तालाब में पानी पीने वाले जानवर बीमार हो रहे हैं। जिसकी शिकायत पर प्रशासन ने मंगलव...