हरदोई, नवम्बर 10 -- हरदोई। बेनीगंज क्षेत्र के झरोइया गांव निवासी निर्मला देवी ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अपनी जमीन पर हुए अवैध पट्टे को निरस्त करने की मांग की है। आरोप है कि लकड़ी ठेकेदार पिंटू ने पुलिस की मिलीभगत से कब्जा कर लिया। विरोध करने पर हरिजन एक्ट में झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। कोतवाल ओमप्रकाश सरोज ने बताया कि रामेश्वर के नाम से वैध पट्टा हुआ था। राजस्व टीम ने पैमाइश की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...