गाज़ियाबाद, अक्टूबर 6 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जीटी रोड औद्योगिक क्षेत्र में कविनगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गाड़ी में लदे अवैध पटाखे बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रतिबंध के बावजूद एनसीआर में पटाखे सप्लाई करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। एसीपी कविनगर सूर्यबली मौर्य ने बताया कि रविवार को कविनगर औद्योगिक चौकी पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि एक व्यक्ति दादरी की तरफ से मालवाहक वाहन में प्रतिबंधित पटाखे लेकर आ रहा है। सूचना पर एसआई प्रेम सिंह राजपूत ने पुलिस टीम के साथ जीटी रोड औद्योगिक क्षेत्र में आर्या फार्म हाउस के सामने चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने वाहन रोककर चालक को दबोच लिया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम मूलरूप से कन्नौज और हाल निवासी ओम कुंज कॉलोनी, थाना दादरी निवासी अंशु ...