प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 13 -- डेरवा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत डेरवा के हवाईदार मोहल्ला में पटाखा फैक्टरी की सूचना पर पुलिस ने छापामारी की। करीब दो पिकअप भरकर बने, अधबने पटाखे व विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है। जेठवारा थानाक्षेत्र के डेरवा नगर पंचायत स्थित हवाईदार मोहल्ला में स्थानीय पुलिस ने रविवार शाम छापा मारा। पुलिस के मुताबिक मकान की छत पर काफी मात्रा में निर्मित अर्द्धनिर्मित पटाखे बरामद हुए। पुलिस पटाखों व उसके मसालों सहित अन्य सामानों के साथ मो. गुलफाम, शमीमुद्दीन उर्फ मुन्ना और शमशाद उर्फ गुड्डू निवासी सबलगढ़ डेरवा हवाईदार मोहल्ला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...