मेरठ, अक्टूबर 13 -- मेरठ भावनपुर पुलिस ने अवैध पटाखों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपी के मकान से पटाखे बनाने की सामग्री और पटाखे बरामद किया है। रविवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम जेई निवासी तैय्यब उर्फ गुलजार के मकान पर छापामारा। पुलिस टीम ने आरोपी के पास से चार क्विंटल वजन बरामद किया है। उधर , भावनपुर थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...