गाज़ियाबाद, अक्टूबर 14 -- गाजियाबाद। नगर कोतवाली पुलिस ने सोमवार रात चौपला मंदिर के पास अवैध पटाखों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से गत्ते के 11 कार्टन, स्काई शॉट के 12 डिब्बे और रंग-बिरंगे प्लास्टिक के सात बोरों में रखे पटाखे जब्त किए हैं। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि नगर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक मनीष वर्मा सोमवार रात पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि चौपला मंदिर के सामने स्थित दौना-पत्तल की दुकान में एक व्यक्ति अवैध पटाखे बेचने के लिए रखे हुए है। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और भारी मात्रा में अवैध पटाखे जब्त कर लिए। इसके बाद मौके पर मौजूद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। एसीपी का कहना है कि आरोपी की पहचान चौपला मंदिर के सामने रहने वाले मयंक गर्ग के रूप मे...