प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 11 -- मुखबिर ने बाघराय थाने की पुलिस को सूचना दी कि अवतारपुर गांव निवासी अफसर के घर दीवाली पर बेचने को अवैध पटाखे का भंडारण किया गया है। दरोगा वीरेन्द्र प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ छापेमारी की तो अफसर के घर से 20 किलो पटाखे, सात किलो चकरी आदि बरामद हुआ। पुलिस ने पटाखे के साथ अफसर, वकील उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया। बरामद पटाखे को जब्त कर दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय में प्रस्ततु करने को भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...