हापुड़, सितम्बर 28 -- कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने शनिवार को मोहल्ला जसरूपनगर में स्थित एक मकान में छापामार कार्रवाई की थी। इस दौरान पुलिस ने मकान में रखे लाखों रुपये अवैध पटाखों को बरामद कर लिया। मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दीपावली पर इन पटाखों को बिक्री करने के लिए लाए थे। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शनिवार को उपनिरीक्षक बालेंद्र सिहं अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी टीम को सूचना मिली थी कि एक मकान में अवैध तरीके से एकत्रित कर पटाखों को रखा हुआ है। जसरूप नगर में गैस गोदाम के पास स्थित एक मकान में टीम ने छापामार कार्रवाई की। इस दौरान टीम को भारी मात्रा में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद हो गया। टीम ने मौके से मोहल्ला जसरूपनगर निवासी आकाश और मोहल्ला आद...