प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 13 -- उदयपुर। इलाके के परानीपुर में खेत में स्थित घर में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की। इस दौरान बड़े पैमाने पर अवैध पटाखे का भंडारण मिला। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी शेरअली को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घर से पटाखा बनाने की सामग्री भी बरामद की। उदयपुर एसओ प्रभारी प्रदीप कुमार ने कहा कि परानीपुर निवासी आरोपी शेर अली को गिरफ्तार किया गया। मौके से कुल साठ किलो अवैध पटाखे और निर्माण सामाग्री की बरामदगी की गई है। विस्फोटक पदार्थों को नष्ट कराया गया। आरोपी शेर अली के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...