प्रयागराज, मार्च 18 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। महाकुम्भ के समापन के पश्चात प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने एकबार फिर अवैध निर्माणों को लेकर गंभीर हुआ है। पीडीए के उपाध्यक्ष अमित पाल शर्मा ने बताया कि अवैध निर्माण मिलने पर सील होगा। शहर में भवनों के निर्माणों को लेकर पीडीए हर गुरुवार को मानचत्रि समाधान दिवस का आयोजन करता है। इस दिन भवन निर्माता भवनों का मानचित्र दाखिल कर स्वीकृति ले सकते हैं। पीडीए ने एकबार फिर अतीक अहमद और करीबियों की अवैध प्लॉटिंग की छानबीन शुरू की है। माना जा रहा है कि अवैध प्लॉटिंग पर भी जल्द कार्रवाई शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...