सोनभद्र, फरवरी 6 -- शक्तिनगर। हिंदुस्तान संवाद रेलवे लाइन व हाइवे के बीच एनसीएल भूमि पर अवैध निर्माण हटाने की चेतावनी एनसीएल बीना प्रबंधन ने दी है। जारी नोटिस में कहा है कि परियोजना की भूमि पर महाप्रबंधक कार्यालय के सामने दक्षिण ओर रोड व रेलवे लाइन के बीच 750 वर्ग मीटर क्षेत्र में खटाल व तीन अन्य अवैध निर्माण किया गया है। निर्माण को हटा कर जमीन को एनसीएल प्रबंधन को सुपुर्द न करने पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने की सख्त चेतावनी दी है।बीना चौकी प्रभारी सुरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया की प्रबंधन ने अवैध निर्माण खाली कराने का सहयोग मांगा है।जल्द ही अवैध निर्माण हटाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...