जौनपुर, सितम्बर 17 -- जौनपुर, संवाददाता। मछलीशहर नगर पंचायत में सामूहिक रूप से अवैध निर्माण को लेकर विधायक डॉ. रागिनी ने अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति तथा विमुक्त जाति सम्बधी संयुक्त समिति, विधानमण्डल को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय प्रशासन स्तर से समस्या का समाधान न होने पर उन्होंने सामाजिक और धार्मिक सद्भाव बनाये रखने के लिए कार्रवाई की मांग की है। विधायक डॉ. रागिनी ने दिए गये पत्र में कहा कि नगर पंचायत मछलीशहर के मोहल्ला पुरानी बाजार कस्बा खास में सड़क की पटरी एवं नाले पर बाउंड्रीवॉल बनाकर अवैध निर्माण किया गया है, जिसके कारण सड़क सकरी हो गई है और नाले का प्रवाह बाधित होकर बरसात के दिनों में जल भराव एवं गंदगी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है। उन्होंने बताया कि तीन वर्ष पूर्व भी ऐसा ही मामला सामने आ चुका है और उस समय भी इस मा...