बस्ती, अक्टूबर 1 -- बस्ती। ओरीजोत मोहल्ले में अवैध रूप से हो रहे निर्माण को रोकने के लिए कोतवाली पुलिस को पत्र लिखा है। बीडीए के सक्षम अधिकारी ने कोतवाली पुलिस को लिखे पत्र में बताया कि क्षेत्र के ओरीजोत मोहल्ले में मकान का निर्माण किया जा रहा है। यह निर्माण प्रशांत शुक्ला निवासी निकट सीतापुर आंख अस्पताल कर रहे हैं। बीडीए सक्षम अधिकारी ने बताया कि यह निर्माण अनिधिकृत हो रहा है। इस निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृत नहीं है। अधिकृत मानचित्र के बगैर निर्माण करने के चलते भवन स्वामी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। नोटिस में निर्माण को रोकने का निर्देश दिया गया था। लेकिन भवन निर्माण रोकने के बजाए निरंतर कार्य जारी है। मौके पर 250 वर्गमीटर क्षेत्रफल में तीन कमरा, किचन, लैट्रिन, बाथरूम आदि का निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में इस निर्माण को तत्काल र...