मेरठ, नवम्बर 19 -- शास्त्रीनगर निवासी गौरव कुमार ने आवास एवं विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता को शिकायती पत्र देकर अवैध निर्माण रुकवाने की मांग की है। गौरव ने बताया कि ए-381 क्वार्टर की छत साझे की है लेकिन क्वार्टर के ऊपर रह रहा परिवार छत पर अवैध रूप से कमरे का निर्माण करा रहा है। इसकी शिकायत तेजगढ़ी चौकी पर भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। गौरव ने परिषद अधिकारियों से अवैध निर्माण रुकवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...