लखनऊ, नवम्बर 19 -- कलंक के खिलाफ मेरठ के शास्त्रीनगर स्थित रायल प्लाजा में अवैध निर्माण चार अधिकारियों को मुख्यालय से संबद्ध किया लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मेरठ के शास्त्री नगर स्थित रायल प्लाजा में हुए अवैध निर्माण मामले में उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने कड़ा कदम उठाया। वर्षों से चल रहे अनियमित निर्माण, मानचित्र उल्लंघन और अधिकारियों की लापरवाही पर गंभीर नोटिस लेते हुए आवास आयुक्त डॉ बलकार सिंह ने बुधवार को बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की। हापुड़ रोड स्थित चार मंजिला व्यावसायिक भवन 'रायल प्लाजा' लंबे समय से विवादों में था। स्वीकृत मानचित्र से हटकर लगातार अवैध निर्माण होता रहा, जांच में पाया गया कि अवैध निर्माण रोकने की जिम्मेदारी जिन अधिकारियों पर थी, उन्होंने अपने स्तर पर अपेक्षित कार्रवाई नहीं की, जिससे अवैध निर्माण निर्बाध रूप से चलता ...