नोएडा, नवम्बर 23 -- नोएडा। प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर बिना अनुमति निर्माण करने के मामले में सेक्टर-113 थाने में तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। केस वर्क सर्किल छह के सहायक प्रबंधक की ओर से दर्ज कराया गया है। प्राधिकरण की टीम ने मौके पर जाकर आरोपियों से निर्माण न करने को कहा था, पर आरोपी नहीं मान रहे हैं। थाने में दी शिकायत में विनीत कुमार शर्मा ने बताया कि सोहरखा गांव के खसरा संख्या 230 की भूमि प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन है। इसपर गांव के अनिल, जगन और प्रहलाद निर्माण कार्य कर रहे हैं। टीम जब निर्माण रोकने जाती है तो आरोपी बदसलूकी करते हैं। पुलिस नामजद आरोपियों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...