सहारनपुर, अप्रैल 25 -- क्षेत्र के ग्राम रायपुर में पूर्वी यमुना नहर किनारे अवैध रूप से बनी दुकानो पर सिंचाई विभाग का बुलडोजर चला। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर भारी पुलिस बल व पीएसी मौजूद रही। जिसके चलते दिन भर रायपुर गांव व उसके आस पास लोगों में हड़कंप मचा रहा। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुर से होकर बह रही पूर्वी यमुना नहर किनारे सिंचाई विभाग की जमीन पर वर्षों से दुकानदार लोग टीन शेड आदि डालकर अवैध कब्जा किए हुए थे। जिनकों कई बार विभाग द्वारा उनके द्वारा किए गए कब्जा हटाने के लिए कहा, लेकिन दुकानदारों ने कब्जा नहीं हटाया। एक सप्ताह पहले भी सिंचाई विभाग द्वारा नहर किनारे स्थित सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा किए हुए दुकानदारों को कब्जा हटाये जाने के नोटिस दिए गए, लेकिन इसके बावजूद सभी दुकानदार वहीं डटे रहे। गुरुवार को सिंचाई...