लखनऊ, अगस्त 30 -- एलडीए प्रवर्तन जोन-2, जोन-4 एवं जोन-7 की टीम ने की कार्रवाई सैरपुर, आशियाना, ठाकुरगंज और दुबग्गा में हुई सीलिंग की कार्रवाई लखनऊ, प्रमुख संवाददाता एलडीए ने शनिवार को शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान सैरपुर थानाक्षेत्र में तीन अवैध प्लाटिंग ध्वस्त की गईं। वहीं, आशियाना, ठाकुरगंज व दुबग्गा में आठ अवैध निर्माण सील किए गए। प्रवर्तन जोन-4 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि सैरपुर के ग्राम-पलहरी में जगमोहन, विवेक, गोपीनाथ यादव दो बीघा जमीन पर अवैध निर्माण करा रहे थे। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन तीनों अवैध प्लाटिंग को अभियान चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। आशियाना में पांच अवैध निर्माण सील प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि आशियाना के शारदा नगर के रतन...