मेरठ, अगस्त 19 -- व्यावसायिक क्षेत्र में अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। दुकान संख्या एस-4 के मालिक तोसिक पर आरोप लगाया गया है कि उसने अपनी दुकान के एक मीटर प्रोजेक्शन को बढ़ाकर लगभग 1.5 मीटर फुटपाथ के स्थान पर दूसरी दुकान का निर्माण कर उसे किराये पर दे दिया है। यह निर्माण अवैध है। दुकानदारों का कहना है कि इस अवैध निर्माण से दुकान संख्या एस-3 और एस-2 पूरी तरह से ढक गई है। इतना ही नहीं छह मीटर सेटबैक क्षेत्र में 8x8 फीट का चबूतरा बनाकर उस पर रेडिमेड रोड डाल दी गई है। दुकानदारों ने इस संबंध में मेरठ विकास प्राधिकरण से शिकायत की। शिकायत पर एमडीए के प्रवर्तन दल की टीम मौके पर पहुंची। अवैध निर्माण की जांच कर तोसिक द्वारा किए जा रहे निर्माण पर रोक लगा दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...