मधुबनी, अगस्त 6 -- रहिका। प्रखंड के कपिलेश्वर में दर्जनों गांव के लोग कपिलेश्वर गांव के समीप पुराना कमला नदी के बहाव वाले भूमि में अवैध रुप से भवन निर्माण कार्य को रोकने को लेकर धरना प्रदर्शन किया। धरना स्थल सड़क पर लोगों में भवन निर्माण को ले इतना आक्रोश देखने को मिला की लोगों ने घंटों कपिलेश्वर दरभंगा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि इस संबंध में सीओ से लेकर जिला के वरीय पदाधिकारी को नदी में अवैध रुप से भवन निर्माण को रोकने की मांग पर बीच में भवन निर्माण कार्य बंद कर दिया गया। लेकिन फिर से भवन निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया। लोगों का कहना है कि भूमि माफिया और प्रशासनिक पदाधिकारी की तालमेल से यह काम किया जा रहा है। सीएस खतियान के मुताबिक यह जमीन सरकारी है। कर्मचारी गलत प्रतिवेदन देकर मामले को उलझाने का काम क...