नोएडा, दिसम्बर 5 -- नोएडा। वाजिदपुर गांव में प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर अवैध निर्माण करने पर महिला के खिलाफ दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। नोएडा विकास प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी ने थाना एक्सप्रेसवे में शिकायत दी कि आरोपी महिला वाजिदपुर गांव में अधिसूचित जमीन खसरा संख्या-188 पर बिना प्राधिकरण की अनुमति के बहुमंजिला इमारत का निर्माण करवा रही है। विरोध करने पर महिला और उसके पक्ष के अन्य लोग प्राधिकरण के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बदसलूकी करते हैं। एक्सप्रेसवे थाना प्रभारी ने बताया कि नोएडा विकास प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी की शिकायत पर रहमत खान नाम की महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...