नोएडा, जनवरी 13 -- नोएडा। निठारी गांव में प्राधिकरण की जमीन पर अवैध निर्माण करने के मामले में चार नामजद आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-20 थाने में केस दर्ज कराया गया है। इस मामले में वर्क सर्किल-2 की ओर से शिकायत दी गई थी। वर्क सर्किल-2 के सहायक प्रबंधक जय कुमार ने बताया कि निठारी गांव में खसरा संख्या-258 और 309 पर प्राधिकरण की अर्जित और कब्जा प्राप्त जमीन है। गांव के चंद्रपाल शर्मा, सूरजभान अवाना, जगपाल, बृजमोहन ने इस जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा हुआ है। सभी आरोपी जमीन पर निर्माण कार्य भी कराते रहते हैं, जबकि नियमानुसार बिना अनुमति के निर्माण कार्य नहीं कराया जा सकता है। कई बार निर्माण कार्य रुकवाया जा चुका है, लेकिन आरोपी मान नहीं रहे। प्राधिकरण की टीम जब निर्माण रुकवाने जाती है तो आरोपी अभद्रता करते हैं। आरोपियों की तरफ से रात में चोरी छिपे निर...