गंगापार, जुलाई 26 -- थाना क्षेत्र के सेमरी तालुका पुरवा गांव निवासी रामनरेश पटेल ने अपनी पुश्तैनी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत उप जिलाधिकारी करछना आकांक्षा सिंह से की है। रामनरेश पटेल का आरोप है कि पड़ोसी ने जबरन उसकी जमीन पर शौचालय का निर्माण शुरू कर दिया है और पशु बांधकर कब्जा जमा रहा है। विरोध करने पर आरोपित ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जमीन पर गिराकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी आकांक्षा सिंह ने राजस्व निरीक्षक और थाना प्रभारी करछना को तत्काल मौके पर जाकर जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...