महाराजगंज, जनवरी 6 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा तहसील क्षेत्र के गॉव करमहवा बसंतपुर में अवैध निर्माण का आरोप लगाते हुए बनरसिहां कला निवासी मुमताज अली ने जिलाधिकारी को पत्र देकर तत्काल जबरिया निर्माण करने वालों पर रोक लगाने की मांग की है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि विपक्षी जबरन निर्माण कर रहा है मना करने पर मारपीट की धमकी दे रहा है। जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल संबंधित जिम्मेदारों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीएम को दिए पत्र में पीड़ित ने बताया है कि भूमि विवाद को लेकर बीते 1 दिसंबर 2025 को एसडीएम के समक्ष शिकायत की गई थी। जिस पर थाना कोल्हुई द्वारा जांच कराई गई। जांच के दौरान लेखपाल द्वारा की गई नाप-जोख को दोनों पक्षों ने स्वीकार किया था। लिखित सुलहनामा भी प्रस्तुत किया गया था। बावजूद विपक्षी विवादित भू...