देवघर, जून 9 -- देवघर, प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के जमुनी गांव निवासी परमेश्वर मंडल ने थाना में आवेदन देकर आठ लोगों के विरुद्ध मारपीट का शिकायत दर्ज कराया है। बताया कि कोल्हाबाद गांव के सभी आरोपियों ने निजी जमीन में चुपचाप चारदीवारी का अवैध निर्माण कर रहे थे। जिसकी जानकारी होने पर रोकने के लिए गए तो सभी आरोपियों ने मारपीट कर दी। जिससे परमेश्वर मंडल, रोहित कुमार, कन्हैया मंडल, होरली कुमार घायल हो गए। थाना प्रभारी ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए अवैध निर्माण कार्य को रोक लगा दिया है। दोनों पक्ष को थाना बुलाकर जमीन की कागजात दिखाने के लिए कहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...