कानपुर, नवम्बर 18 -- कानपुर। केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गर्ब्याल के निर्देश पर प्रवर्तन विभाग ने प्रेम नगर स्थित मो. अनवर मकान की छठवीं मंजिल पर चल रहा निर्माण कार्य रुकवा दिया। सहायक अभियंता चंद्र भान पांडे ने बताया कि प्रेम नगर स्थित 250 वर्गमीटर के मकान में शटरिंग लगाकर निर्माण कार्य कराने पर कार्रवाई की गई। इसी तरह रायपुरवा में 100 वर्गमीटर क्षेत्रफल पर दो मंजिला भवन पर अवैध रूप से निर्माण कार्य किया जा रहा था। अवैध निर्माण रोके जाने के बावजूद भवन स्वामी निर्माण कार्य कर रहे थे। इसके चलते उक्त दोनों भवनों को सील किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...