गिरडीह, नवम्बर 25 -- खोरीमहुआ। हीरोडीह थाना क्षेत्र के शहाबुद्दीन अंसारी ने घोड़थम्भा ओपी में आवेदन देकर ख़रीदगी जमीन पर रातों-रात कब्जा करने तथा उस पर अवैध निर्माण करने का आरोप लगाते हुए इंसाफ दिलाने की मांग की है। कहा कि खतियान से रजिस्ट्री है जिसका खाता नम्बर-06, प्लाट न०- 136, रकवा- 25 डीसमील के मघ्ये 8.33 डी है। डुमरडीहा निवासी अब्दुल कादीर से यह खरीदगी जमीन है। जिस पर 24 नवम्बर को डुमरडीहा के मो. याकूब, इसउल अंसारी, मो. मंसूर, मो. इहसान अंसारी सभी उक्त जमीन पर बलपूर्वक कब्जा कर रहे हैं। मना करने पर उक्त सभी लोग धमकी देते हुए मारपीट पर उतारु हो जाते हैं। वहीं मो. याकूब मियां ने कहा कि यह हमारी खतियानी जमीन है और हमारे पूर्वजों के द्वारा बंटवारा में हमें प्राप्त हुआ है। वर्षों से हम इसपर खेती-बारी करते आ रहे हैं और उक्त जमीन पर कोर्ट म...